हरियाणा में पत्रकारों के लिए खुशखबरी, पेंशन की राशि 10,000 रुपये से बढ़ाकर 11,000 रुपये की गई
punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2023 - 04:08 PM (IST)
चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने संत धन्ना भगत जयंती के अवसर पर पत्रकारों की पेंशन को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 11,000 रुपये की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब पत्रकारों की पेंशन राशि ऑटोमेशन मोड पर डीए में वार्षिक वृद्धि के अनुपात में बढ़ेगी।
बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री आज दो दिवसीय अखिल भारतीय मीडिया मीट कन्फेडरेशन ऑफ न्यूजपेपर एंड न्यूज एजेंसी एम्प्लॉइज ऑर्गेनाइजेशन द्वारा नगर निगम भवन, सेक्टर-35 चण्डीगढ़ में आयोजित समारोह का सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर ट्रिब्यून कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने मुख्यमंत्री को सम्मानित करते हुए एक स्मृति चिन्ह भेंट कर कर गर्मजोशी से स्वागत किया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अनुकूल कार्य वातावरण सुनिश्चित करने व उभरती चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रिंट मीडिया उद्योग अपेक्षित साधन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया हमेशा प्रासंगिक और विश्वसनीय रहेगा और हितधारकों को इस अवसर पर आगे बढऩे की जरूरत है। सीएम खट्टर ने कहा कि समाचार को व्यापक प्रसार सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रिय भाषाओं का मीडिया संदेश में अहम योगदान रहा। उन्होंने कहा कि डेस्क पत्रकारों को सभी कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने की योजना है।
गौरतलब है कि मीडिया वेल्बीनग एसोशिएशन ने हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मांग की थी पत्रकारों की पेंशन बढ़ाई जाए। संस्था के महासचिव सुरेंद्र मेहता ने सी एम की आज की इस बढ़ोतरी की घोषणा का स्वागत व आभार व्यक्त किया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)