पलवल में दिनदहाड़े पॉश एरिया में अवैध कब्जे का प्रयास, इस मंत्री के करीबियों पर लगे आरोप

punjabkesari.in Sunday, Jan 11, 2026 - 02:05 PM (IST)

पलवल (दिनेश कुमार) : पलवल में आये दिन अवैध कब्जों के मामले सामने आ रहे हैं। अब अवैध कब्जे के प्रयास का ताजा मामला पलवल के हुड्डा सेक्टर 2 से सामने आया है। हुड्डा सेक्टर- 2 की ग्रीन बेल्ट पर पहले तो नगर परिषद द्वारा कूड़ा डाला गया और अब कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जे का प्रयास किया जा रहा है जिसको लेकर सोसाइटी के निवासियों में नाराजगी है। 

जानकारी देते हुए हुड्डा सेक्टर में रहने वाले निवासियों ने बताया कि लुक्का क्लब की ओर से यहां पर अवैध कब्जे का काम किया जा रहा है। लुक्का क्लब यहां पर अवैध रूप से अपना कार्यालय बनाना चाहते हैं जिसका वह पुरजोर विरोध करते हैं। इस मामले की जिला प्रशासन से भी सोमवार को शिकायत की जाएगी। 

स्थानीय लोगों द्वारा अवैध कब्जे के प्रयासों का आरोप खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम के करीबियों पर लगाया है। उन्होंने कहा कि मंत्री गौरव गौतम के करीबी इंद्रपाल शर्मा और उसके कुछ सहयोगी जबरन अवैध कब्जा करने पर उतारू हैं और धमकियां दे रहे हैं। वहीं इस अवैध कब्जे को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष नेत्रपाल अधाना ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार में एक तरफ जहां आम लोगों के आशियाने तोड़े जा रहे हैं वहीं सरकार से जुड़े लोग अवैध कब्जे खुलेआम कर रहे हैं उन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही जो बेहद निंदनीय है। 

आपको बता दें कि यह अवैध कब्जा उस जगह किया जा रहा है जहां कुछ ही महीनों पहले खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने फायर ब्रिगेड कार्यालय के बनने वाले भवन का उद्घाटन किया था। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static