पानीपत में खेलते-खेलते दूसरी मंजिल की छत से गिरा मासूम, फिर जो हुआ...

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 08:39 AM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : वो कहावत तो आपने सुनी होगी कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोई। जी हां यह कहावत पानीपत में सही साबित हुई है। जब पानीपत की विद्या नंद कॉलोनी में घर की दूसरी मंजिल की छत पर खेल रहा 8 साल का रियान छत से नीचे आ गिरा और मौत के मुंह से बचकर अस्पताल में पहुंच गया। रियान के छत से नीचे गिरते ही घर में चीख पुकार मच गई। आनन फानन में रियान को पानीपत के सिविल अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने रियान का उपचार शुरू किया। 

दरअसल यह घटना बीते दिन बुधवार की है जब रियान सुबह 10:00 बजे अपने घर की दूसरी मंजिल की छत पर अपने भाई-बहनों के साथ खेल रहा था। खेलते-खेलते घर के दूसरे बच्चे ने रियान को धक्का दे दिया और धक्का ऐसा लगा कि रियान घर की दूसरी मंजिल से सीधा नीचे आकर गिर गया। नीचे गिरते ही रियान के सिर और पैर में चोटें आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल डॉक्टरों के इलाज के बाद रियान की हालत स्थिर बनी हुई है। 

रियान के पिता सलमान ने बताया कि घर की छत पर खेलते-खेलते रियान सबसे नीचे गिर गया उन्होंने कहा कि अल्लाह का शुक्र है कि उनका बच्चा बच गया, नहीं तो इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद शायद ही कोई बचता। 

वहीं  इमरजेंसी इंचार्ज फिजिशियन डॉक्टर सुखदीप ने कहा कि फिलहाल बच्चे की हालत स्टेबल है। उन्होंने कहा कि बच्चे का सीटी स्कैन करवाया जा रहा है, उसके बाद ही बताया जा सकता है कि बच्चे को यही उपचार दिया जाएगा या फिर रेफर किया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static