हरियाणा में अज्ञात वाहन ने 8 गायों की ली जान, दूर तक घसीटा...पुलिस खंगाल रही CCTV
punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2024 - 03:55 PM (IST)
फरीदाबाद(अनिल राठी): गुरुग्राम रोड पर अज्ञात वाहन ने आठ गायों की जान ले ली जबकि दो तीन अन्य गाय बुरी तरह से जख्मी है जिनका इलाज किया जा रहा है । कटरा की सूचना मिलते ही गौ रक्षक मौके पर पहुंच गए और उन्होंने अशंका का जताई है कि गायों को जानबूझकर मारा गया है। उनका कहना था कि सभी गायों के शव काफी दूर-दूर तक मिले हैं जिससे जाहिर होता है कि वाहन द्वारा उन्हें दूर-दूर तक घसीटा गया है ।
पशु चिकित्सा विकास मलिक ने आठ गायों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि तीन अन्य गाय घायल हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है । सूरजकुंड थाना क्षेत्र की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और गौ रक्षों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया । पुलिस अधिकारी का कहना था कि इस पूरे मामले में सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है ।