पेंशन न मिलने से नाराज बुजुर्गो ने किया हंगामा, लगाया जाम

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 01:57 PM (IST)

सोहना (सतीश) : सोहना में आज बुजुर्गो का गुस्सा पोस्टआफिस कर्मियों पर उस समय देखने को मिला जब बुजुर्गो को पेंशन देने से मना कर दिया। गुस्साएं बुजुर्गो ने पोस्टआफिस कर्मियों से परेशान होकर कस्बा के फुवारा चौक पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची। पुलिस ने बुजुर्गो को शीघ्र पेंशन दिलाने का आस्वाशन देकर भारी मश्क्कत के बाद जाम खुलवा दिया।लेकिन बुजुर्ग पोस्ट आफिस में जब पेंशन की मांग करने लगे तो पोस्टऑफिस कर्मियों ने इंटरनेट नहीं चलने की बात कहकर बुजुर्गो को पेंशन देने से फिर मना कर दिया। 

PunjabKesari
बुजुर्गो ने मीडिया के समक्ष आप बीती बताते हुए कहा कि डाकघर कर्मी हर माह पेंशन देने के लिए बुजुर्गो के कई दिनों तक चक्कर लगवाते है उसके बाद भी पेंशन नहीं देते है। जबकि दीपावली का त्योहार आ रहा है । वही जब बुजुर्ग पेंशन लेने के लिए आते है तो डाकघर कर्मियों द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। जिससे परेशान बुजुर्गो ने रोड जाम कर अपना विरोध जताया और पेंशन दिलाने की माँग की।वही जब इस विषय को लेकर हमने पोस्टऑफिस के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इन्कार करते हुए कहा कि इंटरनेट नही चलने से बुजुर्गो को पेंशन देने में  देरी हो रही है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static