4 माह से वेतन न मिलने से नाराज कर्मचारियों ने एक्शन कार्यालय के बाहर दिया धरना, जमकर की नारेबाजी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 27, 2021 - 04:53 PM (IST)

चरखी दादरी (नरेंद्र): जन स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सीवरमैन मोटर ऑपरेटर को पिछले 4 माह से वेतन नहीं मिला है। इसी से नाराज कर्मचारियों ने एक्शन कार्यालय के बाहर धरना दे नारेबाजी की। इसको देखते हुए एक्शन कर्मचारियों के बीच पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही वेतन दिया जाएगा, लेकिन कर्मचारियों ने एक नहीं सुनी। 

उन्होंने कहा कि बार-बार आश्वासन पर आश्वासन दिए जा रहे हैं। कर्मचारियों ने कहा कि हम जिस दुकानों से सामान खाने-पीने का लेते थे, उन दुकानदारों ने ज्यादा लंबा टाइम उधार होने के कारण बंद कर दिया है। स्कूलों में हमारे बच्चों को फीस के लिए बाहर निकाला जा रहा है तो अब बताओ हम क्या करें ? हमारे सामने रोजी-रोटी का संकट आ चुका है। एक-एक पैसे के लिए मोहताज हैं। प्रशासन को बार-बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन सिर्फ आश्वासन दिया जाता है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही वेतन नहीं मिला तो काली दीपावली मनाने को मजबूर होंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे। जिसका जिम्मेदार सरकार व प्रशासन होगा। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static