सरसों खरीद बंद होने से आक्रोशित किसानों ने मंडी के गेट पर जड़ा ताला
punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2023 - 02:55 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : जिले की अनाजमंडी में सरसों खरीद बन्द होने से गुस्साए किसानों ने बुधवार को भारतीय किसान यूनियन चढूनी के बैनर तले मंडी के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने मंडी के गेट पर ताला जड़ दिया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे किसानों और पुलिस के बीच नोकझोंक के साथ हल्की फुल्की धक्कामुक्की भी देखने को मिली। लेकिन किसान अपनी मांगों को लेकर जिद पर अड़े रहे।
मामला बिगड़ता देख मौके पर पहुंचे एसडीएम ने स्थिति को संभालते हुए किसानों से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लिया। इसके साथ ही किसानों आश्वासन दिया कि जल्द ही सरकार के आदेशानुसार किसानों की बची हुई सरसों की फसल खरीदी जायेगी। हालांकि यह मामला प्रशासनिक स्तर का नहीं है। इसके बाद किसानों ने अपना प्रदर्शन खत्म कर गेट का ताला खोल दिया। इस दौरान किसानों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि अब भी किसानों की बची हुई सरसों नहीं खरीदी गई तो चुप नहीं बैठने वाले, आगे भी वे अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। मौके पर भाकियू चढूनी जिलाध्यक्ष समय सिंह, भाकियू महिला मोर्चा चढूनी अध्यक्ष लक्ष्मी देवी सहित अन्य किसान नेता व किसान मौजूद रहे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)