दादरी में बिजली कनेक्शनों को लेकर भड़के किसान, बिजली कार्यालय पर जड़ा ताला

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 02:49 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : चरखी दादरी जिले के किसानों को बिजली ट्यूबवैल कनेक्शन नहीं मिलने से खफा भारतीय किसान यूनियन ने किसानों संग एकजुट होकर बाढड़ा बिजली निगम एसडीओ कार्यालय पहुंचे। जहां किसानों ने निगम कार्यालय के कर्मचारियों को बाहर करके गेट बंद कर दिया। इस दौरान किसानों ने कार्यालय के समक्ष बवाल काटते हुए धरने पर बैठ गए और सरकार व बिजली निगम के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। साथ ही अल्टीमेटम दिया कि उनकी मांगे नहीं मानी तो बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।

बता दें कि दादरी जिला में लंबित ट्यूबवैल बिजली कनेक्शन नहीं मिलने से नाराज किसानों ने कहा कि 468 किसानों ने करोड़ों रुपए की राशि बिजली निगम में जमा करवा रखी है। ट्यूबवैल कनेक्शन के लिए निर्धारित समय भी बीत चुका है लेकिन अभी तक किसानों को कनेक्शन जारी नहीं किए गए हैं। वे बार-बार प्रशासनिक व बिजली निगम के अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं। लेकिन अभी तक उनकी मांग पर संज्ञान नहीं लिया गया है। 

एसडीओ के आश्वासन पर किया धरना स्थगित

बाद में एसडीओ राम सिंह ने धरनारत लोगों को समझाने का प्रयास किया और उच्च अधिकारियों से बात करने के बाद आश्वासन दिया गया कि प्रतिदिन एक ट्राला बिजली के पोल और 10 ट्रांसफार्मर लगवाए जाएंगे। जिसके बाद किसान शांत हुए और धरना स्थगित कर दिया। भाकियू प्रधान हरपाल भांडवा ने कहा कि यदि आश्वासन के अनुसार कार्य नहीं किया गया तो एसडीओ कार्यालय पर 5 दिन बाद वे दोबारा से ताला लगाकर धरना शुरू कर बड़ा आंदोलन करेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static