तड़के सुबह आने के बाद भी नहीं मिली खाद, गुस्साए किसानों ने मंडी के गेट पर जड़ दिया ताला

punjabkesari.in Monday, Oct 18, 2021 - 12:57 PM (IST)

चरखी दादरी (नरेंद्र): डीएपी खाद को लेकर 1 सप्ताह से मारामारी चल रही है। किसान सुबह 4 से 5 बजे खाद लेने के लिए सरकारी दुकानों पर पहुंच रहे हैं, लेकिन खाद नहीं मिल पा रहा है। आज सुबह भारी संख्या में किसान व महिलाएं मंडी में खाद लेने के लिए पहुंची थी, लेकिन खाद नहीं मिला। जिससे उनका सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने मंडी के गेट को ताला लगा दिया।

मंडी के गेट पर ताला लगाने के बाद उन्होंने सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ऐसे में कृषि विभाग के एसडीओ कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसानों से बात की। उन्होंने समझाया कि सभी किसानों को खाद मिलेगा इसके लिए विभाग प्रयासरत है और एक ट्रक मंडी में अभी पहुंच चुका है, लेकिन किसान अपने फैसले पर अडिग दिखाई दिए और उन्होंने गेट का ताला खोलने से मना कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static