झज्जर में बंद कमरे में मिला युवक का शव, बदबू आने से पता चला, साथी घटना के बाद से फरार
punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 06:12 PM (IST)
झज्जर (प्रवीण धनखड़) : झज्जर जिले के गांव जाखौदा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बंद पड़े कमरे का ताला टूटते ही अंदर युवक का सड़ा-गला शव मिला। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मौत करीब 7 दिन पहले हो चुकी थी और शव कमरे में ही पड़ा रहा। बदबू आने पर मृतक के भाई मोहम्मद रिजवान मकान मालिक के साथ मौके पर पहुंचे और ताला तुड़वाकर अंदर गए। कमरे के अंदर के हालात देखकर सभी सन्न रह गए। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
मृतक की पहचान मोहम्मद कुर्बान के रूप में हुई है, जो बहादुरगढ़ की एक निजी कंपनी में काम करता था और मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिले का निवासी था। मृतक के भाई रिजवान ने मौत को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि कमरे की स्थिति सामान्य नहीं है। रिजवान ने बताया कि कुर्बान का साथी अजय हादसे के बाद से लापता है। उसका मोबाइल फोन भी लगातार बंद आ रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कमरे से साक्ष्य एकत्र किए और शव की स्थिति बेहद खराब होने के कारण उसे पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)