एक किस्त नहीं दे पाया किसान तो बैंक ने छीना ट्रैक्टर, नाराज किसान यूनियन ने घेरा बैंक

punjabkesari.in Friday, Dec 22, 2023 - 07:56 PM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल): भारतीय किसान यूनियन ने एक निजी बैंक के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। आरोप है कि एक किस्त न दिए जाने के कारण बैंक वाले किसान का ट्रैक्टर छीन ले गए। किसानों का कहना है कि फसल खराब होने के कारण किसान एक किश्त समय पर नहीं भर पाए। जिसके चलते बैंक के द्वारा किसान के ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया है। हालांकि किसानों ने यह भी कहा है कि किसान किश्त भरने के लिए तैयार है, लेकिन फिर भी बैंक ट्रैक्टर वापस करने के लिए तैयार नहीं है। इसी के विरोध में बैंक के सामने किसानों ने डेरा डाल दिया है। इसके साथ ही किसानों ने ऐलान किया है कि अगर किसान का ट्रैक्टर वापस नहीं किया गया तो बैंक पर ताला लगाया जाएगा।  

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल कहा कि बैंक लुटेरी है। किसान ने बैंक से एक ट्रैक्टर किस्तों पर लिया था। इस वर्ष प्राकृतिक आपदा के कारण फसल बर्बाद हो गई। जिसके कारण वह एक समय पर नहीं भर पाया। जिसके कारण बैंक कर्मियो ने किसान से ट्रैक्टर छीन ली। किसान अब कहीं से उधार पैसा लेकर देने को तैयार है, लेकिन बैंक वाले ट्रैक्टर नहीं दे रहे हैं।

उन्होंने कहा है कि बैंक अब ट्रैक्टर छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। ट्रैक्टर की कीमत ज्यादा है और किश्त बहुत कम बची हुई है। किसान नेता सत्यवान ने बैंक कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि 20 से 22 दिन पहले ट्रैक्टर जप्त किया गया था। बैंक कर्मियों की मनमानी है कि वह किसान से बातचीत भी नहीं कर रहे हैं। पहले किसानों को आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब वापस करने से मना किया गया है। किसानों ने ऐलान कर दिया है कि अब बैंक के सामने धरना देंगे और किसी भी सूरत में नहीं हटेंगे। जब तक किसान का ट्रैक्टर वापस नहीं होगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static