किसान भाइयों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस दिन खाते में आएगी PM किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 09:11 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 2 अगस्त को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त जारी करेंगे। उन्होंने बताया कि 2 अगस्त को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वाराणसी में किसानों के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, इसी कार्यक्रम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करेंगे।

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने किसानों से भी आह्वान किया कि वह बड़ी से बड़ी संख्या में 2 अगस्त को पी.एम. किसान सम्मान निधि की किस्त जारी होने वाले कार्यक्रम से जुड़े। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 से शुरू हुई उक्त योजना के तहत अब तक जारी 19 किस्तों में देशभर के किसानों के खातों में 3.69 लाख करोड़ की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है। अब 20वीं किस्त में 9.7 करोड़ किसानों को करीब 20,500 करोड़ की राशि का हस्तांतरण किया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static