पंचायत की इस एक गलती से नाराज दुकानदार ने किया आत्मदाह का प्रयास, बोला- 2.5 लाख रुपये का हो गया नुक्सान

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 08:42 AM (IST)

बराड़ा( अनिल शर्मा ); स्थानीय पंचायत की उदासीनता से नाराज़ एक दुकानदार ने सोमवार को मुलाना में आत्मदाह का प्रयास किया। दुकानदार का आरोप है कि नाले की सफाई न होने और गंदे पानी की निकासी बाधित रहने के कारण उसकी दुकान की बेसमेंट में पानी भर गया, जिससे करीब 2.5 लाख रुपये मूल्य का फर्नीचर खराब हो गया।

दुकानदार सुमेरचंद ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से पंचायत और संबंधित अधिकारियों को जलभराव की समस्या से अवगत करा रहा था, परन्तु कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। हताश होकर उसने डीजल छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने समय रहते उसे बचा लिया।

सुमेरचंद के परिजनों ने बताया कि समस्या को लेकर सरपंच, पंचायत सचिव और बीडीपीओ को शिकायतें दी गई थीं। प्रस्ताव पारित होने के बावजूद कार्रवाई केवल कागजों तक सीमित रही। ग्रामीण महेश ने भी बताया कि बारिश के बाद उनके घर और आसपास की दुकानों में पानी भर गया, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है।

उधर, सरपंच प्रवीण कुमार ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से गांव की अधिकतर गलियों और नालियों में जलभराव है। नालों की सफाई कार्य शुरू कर दिया गया है, लेकिन निकासी की कोई वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। आत्मदाह के प्रयास की सूचना मिलते ही प्रशासन ने जेसीबी भेजकर सफाई कार्य तेज कर दिया। यह घटना स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करती है। जलनिकासी की यह पुरानी समस्या यदि समय रहते सुलझाई जाती, तो स्थिति इस हद तक नहीं पहुंचती।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static