बेसहारा डॉग्स को अब मिलने जा रहा आसरा, 13.23 लाख का लागत से यहां तैयार होंगे शेल्टर होम

punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 02:57 PM (IST)

अंबाला कैंट (अमन ):  अंबाला कैंट में बेसहारा डॉग्स को अब आसरा मिलने जा रहा है। इसके लिए कैंट में नगर परिषद डॉग्स के लिए शेल्टर होम बनाने जा रही है। जिसके लिए जगह चिन्हित कर ली गयी है और करीब 13.23 लाख की लागत से इसे तैयार किया जाएगा।

अंबाला कैंट में बेसहारा डॉग्स के लिए अब एक शेल्टर होम बनाया जा रहा है। सर्दी का मौसम आ गया है ऐसे मे बेसहारा डॉग्स को आराम से शेल्टर होम में रह सकेंगे। शेल्टर होम एक जर्जर सामुदायिक केंद्र का जीर्णोद्धार करके बनाया जाएगा। इस योजना को सिरे चढ़ाने के लिए नगर परिषद ने निविदा जारी कर दी है। 


इस पर 13.23 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। शेल्टर होम में कुत्तों के खाने व पीने की सुविधा के अलावा उनके रख-रखाव व उपचार का प्रबंध भी किया जाएगा। इसके अलावा यहां पशु विशेषज्ञों व अन्य कर्मचारियों की तैनाती भी की जाएगी। इसके साथ ही अंबाला छावनी में कुत्तों की नसंबदी कार्य किया जा रहा है। लगभग 100 कुत्तों की नसंबदी की जा चुकी है, बावजूद इसके गली-मोहल्लों, बस अड्डे सहित रेलवे स्टेशन पर इनकी काफी तादाद नजर आ रही है। इसलिए नगर परिषद ने संबंधित एजेंसी को इन ठिकानों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, इसके अलावा रिहायशी क्षेत्रों में कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static