जैगुआर के लिए नाराज युवक ने चढ़ाई BMW की बलि, देखें वीडियो

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 11:06 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित): एक माता-पिता अपने बच्चों की हैसियत के अनुसार हर वो चीज करते हैं, जो उनको जायज लगता है। लेकिन इसी लाड़-प्यार के चलते कुछ बच्चे इतने बिगड़ जाते हैं कि अगर उनकी जिद न पूरी की जाए तो वे अजीबोगरीब व कई बार तो बेहद खतरनाक हरकतें कर देते हैं, जिस कारण उनके मां-बाप को समाज में शर्मिंदा होना पड़ता है। ऐसा ही उदाहरण हरियाणा के जिला यमुनानगर में देखने को मिला है, जिसमें एक युवक ने जैगुआर कार के लिए बीएमडब्ल्यू कार की बलि चढ़ा दी।

PunjabKesari, yamunanagar

हुआ दरअसल ये कि एक सिरफिरे युवक ने अपने घर वालों से नाराज होकर अपनी बीएमडब्ल्यू कार को दादूपुर हेड पर यमुना नहर में गिर दिया। जिसके बाद नहर में बहती हुई कारदादूपुर हेड में  आकर फंस गई। नहर में बीएमडब्ल्यू कार गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन एनडीआरएफ समेत गोताखोर की कई टीमें मौके पर पहुंच गई। कार को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

PunjabKesari, yamuanangar

बताया जा रहा है कि युवक अपने पिता से नाराज होकर घर से आया था, क्योंकि उसे इससे बड़ी कार(जैगुआर) नहीं दिलवाई गई, जिस कारण उसने ऐसा किया। फिलहाल, कार में किसी के ना होने की सूचना है और युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।

PunjabKesari, BMW


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static