अमेरिकी संसद में पास एक बिल पर अनिल विज ने दिया सुझाव

punjabkesari.in Friday, Sep 14, 2018 - 10:52 AM (IST)

अंबाला(अमन कपूर): हरियाणा के केबिनेट मंत्री अनिल विज ने एक हिंदी अखबार में लगी खबर के हवाले से अमेरिकी संसद में पास एक बिल पर ब्यान देते हुए कहा कि अमेरिकी संसद ने एक बिल पारित करते हुए कुत्ते और बिल्ली के मांस खाने पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित किया है।  विज ने कहा यह आश्चर्यजनक है कि गांय का उसमें जिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर आप करुणा की बात कर रहें हैं तो गांय को सबसे ज्यादा जरूरत है।  विज ने अमेरिकी संसद को सुझाव देते हुए कहा कि अपने बिल पर फिर से विचार करते हुए इसमें गांय को भी शामिल करने के लिए कहा जाए।   साथ ही इस सुझाव को दुनिया के सभी देशों को मानने का भी आग्रह किया।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static