सदन में गूंजा नूंह हिंसा का मुद्दा, अनिल विज ने कहा- अभी तक जांच में सब कांग्रेस का किया धरा मिला
punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 01:52 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी): हरियाणा विधानसभा में मानसून सत्र का आज को दूसरा दिन है। वहीं पिछले दिनो ब्रजमंडल यात्रा के दौरान भड़की हिंसा के बाद आज दोबारा यात्रा निकाल कर जलाभिषेक करने का दिन तय किया गया था। अब ऐसे में नूंह हिंसा का मुद्दा विधानसभा में उठना लाजमी है। सदन में नूंह हिंसा पर चर्चा की मांग पर विपक्ष में बैठी कांग्रेस अड़ गई। इस पर स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि नूंह हिंसा का मामला हाई कोर्ट में है। इसलिए सदन में इसकी चार्चा नहीं की जा सकती है। इसके बाद भी विपक्ष के नेता चर्चा को लेकर अड़े हुए हैं। इसको लेकर स्पीकर और विपक्ष के नेताओं में जोरदार बहस हुई।
वहीं नूंह हिंसा पर हरियाणा सरकार में गृहमंत्री अनिल विज ने कहा की अभी तक 31 जुलाई को हुई नूंह हिंसा की तफ्तीश में जो सामने आया है, वह सब कांग्रेस का ही किया धरा है। इसके साथ ही विज ने विधानसभा में नोटिस दिखाते हुए कहा कि पुलिस ने कांग्रेस विधायक मामन खान को नोटिस जारी करके जांच में शामिल होने की बात कही गई है।
वहीं नूंह मामले पर नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने कहा सीएम मनोहर कहते है कि नूंह में साजिश हुई है, तो इस मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जाए। इसके बाद BJP विधायक सत्य प्रकाश ने कांग्रेस विधायक मामन खान के बयान प्याज के छिलके की तरह फोड़ देंगे को उठाया। इसके बाद विपक्षी दलों के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)