अनिल विज ने विकास कार्यों की लगाई झड़ी और विपक्ष को बनाया निशाना

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2019 - 03:42 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): अंबाला में विकास कार्यों का शिल्यान्यास करने पहुंचे अनिल विज ने विपक्ष को जमकर निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा को निशाना बनाते हुए कहा कि जो लोकसभा चुनाव में खुद हार चुके हो वह  कार्यकर्ताओं में क्या जोश भर सकते हैं। विज ने हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि हुड्डा की अपनी फूंक निकल चुकी है और जिसकी अपनी फूंक निकली हो वो किसी में क्या जोश भरेगा।

PunjabKesari, launch, develoment, work, opposition

वहीं अनिल विज में जम्मू-काश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्लाह को गिरगिट बताते हुए कहा कि फारूख अब्दुल्लाह हर-रोज गिरगिट की तरह से रंग बदलते है वो सुबह कुछ होते है और शाम को कुछ को कुछ होते है। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने लोकसभा चुनाव के बाद बचे हुए विकास कार्यों की झड़ी लगा दी है। इस कड़ी में 12 क्रास रोड के गुड़गुड़िया नाले पर बने पुल को 6 करोड़ की लागत से चौड़ा करने का शिलान्यास करने पहुंचे थे। इसी के साथ मंत्री विज रामपुर सर सेहड़ी में कम्युनिटी सेंटर, बोह गॉव में धर्मशाला, दलीप गढ़ में कम्युनिटी सेंटर जैसे विकास कार्यों में शिरकत की।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naveen Dalal

Related News

static