अनिल विज ने हुड्डा की ''कादर खान'' से की तुलना, किसानों को लेकर कही ये बात

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 04:55 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): गब्बर के जनता दरबार का हर किसी को इंतेजार रहता है, क्योंकि फरियादियों को गब्बर का फैसला ऑन द स्पॉट का स्टाइल बहुत भाता है। यही कारण है कि विज के जनता दरबार में अक्सर भीड़ दिखाई देती है। सोमवार को अंबाला छावनी के PWD रेस्ट हाउस में अनिल विज के जनता दरबार में लोगों की भीड़ दिखाई की। दरबार में अनिल विज ने लोगों की समस्याएं सुनी और निवारण करने के लिए अधिकारियों को सख्त आदेश दिए। 

इसके अलावा अनिल विज ने अधिकारियों को फटकार लगाई। विज ने कहा कि उनके पास सभी विभागों की शिकायतें आ रही है। उन्होंने सभी अधिकारियों को आदेश दिए है कि सभी शिकायत पर बिना किसी बहाने के त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए।

विज ने हुड्डा का उड़ाया मजाक

  प्रदेश की सैनी सरकार ने 80 करोड़ की लगत से हेलीकॉप्टर खरीदा है। इस पर अनिल विज ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर हुड्डा के बयान का मजाक उड़ाया और उनकी तुलना फिल्मों के हास्य कलाकार कादरखान से कर दी। उन्होंने कहा कि एक फिल्म के कादर खान भी हुड्डा जी जैसा लीडर था और उसने उस फिल्म में अपने PA को 2 प्रेस नोट लिखवाए और कहा कि अगर मंत्रीजी हेलीकॉफ्ट से आए तो तुमने बोलना है कि एक तो बाढ़ आई है और ऊपर से पेट्रोल खर्च कर रहे है। अगर गाड़ी से आए तो ये बोलना है कि इनके पास हेलीकॉप्टर है, फिर भी गाड़ी से आ रहे है ताकि लोग मर जाए। 

राहुल गांधी के बयान पर दी प्रतिक्रिया

अनिल विज ने राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता देश की आर्थिक हालत खराब होने की बात कर रहे हैं। देश की आर्थिक हालत ने सुधार किया है और अर्थव्यवस्था हमारी अंतराष्ट्रीय स्तर पर बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। किसानों के दिल्ली कूच पर विज से कहा कि अगर मुझे अंबाला में कोई जनसभा करनी है तो इसके लिए मुझे इजाजत लेनी पड़ेगी। ऐसे ही किसान बताए कि उन्होंने दिल्ली से इजाजत ले ली है या नहीं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static