अंबाला छावनी की जनता को मैं नमन करता हूं जिसने मुझे 7वीं बार MLA बनाया: अनिल विज

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 07:35 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी): हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी की जनता को नमन करते हैं जिसने उन्हें सातवीं विधायक बनाया, वो जहां भी जाते हैं लोग उनसे बार-बार जीतने का राज पूछते हैं और वह यहीं जवाब देते हैं कि “यह सवाल मेरी जनता से जाकर पूछो, वहीं बताएगी कि जिसने मुझे सात बार विधायक बनाया है”। 

विज आज 12 क्रास रोड पर यादव सभा की ओर से आयोजित यादव परिवार मिलन समारोह में बतौर मुख्यतिथि लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव में पैसा, छल, कपट का इस्तेमाल होता है उसके बावजूद भी अम्बाला छावनी की जनता ने उन्हें जिताया है। वह अपनी पूरी ताकत लगाकर अम्बाला की जनता को दे सके ऐसा वह सोचते हैं। 

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोविड के दौरान यादव सभा ने समाज सेवा में अच्छा कार्य किया और इस दौरान उनको भी कोविड हो गया था, अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें जवाब तक दे दिया था। भगवान की कृपा से वह वापस बचकर आए और खराब सेहत होने के बावजूद भी वह घर आराम करने के लिए नहीं बैठे, ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर उन्होंने काम किया तथा विकास कार्यों का निरीक्षण किया क्योंकि उन्होंने जनता से वोट ली है और जनता को वोट का हिसाब देना है। 

रिंग रोड तक फैलेगी अम्बाला छावनी, नगर से महानगर बनेगी: अनिल विज 

ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही रेलवे लाइन पर नन्हेड़ा फ्लाईओवर को चालू करवाया। इसी प्रकार उन्होंने शाहपुर में रेलवे अंडर पास बनवाया जबकि घसीटपुर में रेलवे अंडर पास बन रहा है जबकि जल्द ही मच्छौंडा में रेलवे ओवर ब्रिज भी बनेगा। पहले कई इलाके रेलवे लाइनों की वजह से अम्बाला छावनी से कटे हुए थे मगर अब इन बाधाओं को उन्होंने रेलवे फ्लाइओवर व अंडरपास बनाकर दूर कर दी है। अब अम्बाला छावनी रिंग रोड तक फैलेगा और अम्बाला छावनी नगर से महानगर बन जाएगा। उनका प्रयास है कि वह हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के और सेक्टर भी अम्बाला छावनी में ला सके। उन्होंने अम्बाला से दिल्ली वाया शामली एक्सप्रेस हाईवे मंजूर करवाया जिसपर तेजी से काम चल रहा है। वह जनता को बताना चाहते हैं कि जनता यदि उन्हें वोट देकर जिताती है तो वह उनकी वोट को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। 

जिस विभाग का मंत्री बना उसी विभाग का लाभ अम्बाला छावनी की जनता को दिलाया: मंत्री 

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि वह जिस विभाग के मंत्री बने उसी का लाभ उन्होंने छावनी की जनता को दिलवाया। बतौर स्वास्थ्य मंत्री उन्होंने सिविल अस्पताल व कैंसर अस्पताल बनाया। अस्पताल में आज प्रतिदिन तीन हजार से भी ज्यादा मरीज आ रहे हैं। अभी उन्होंने चुनाव जीतते ही सिविल अस्पताल के समक्ष फुट ओवर ब्रिज युक्त एस्केलेटर लगवाया ताकि दुर्घटना न हो। वह खेल मंत्री बने तो उन्होंने फुटबाल स्टेडियम, स्वीमिंग पूल, जिम्नास्टिक हॉल, बैडमिंटन हॉल बनाकर दिया। जब वह शहर स्थानीय निकाय मंत्री थे तो उन्होंने बैंक स्क्वेयर बनवाया। 

25 वर्ष से बंद पड़ी लोकल बस सेवा को पुन: प्रारंभ कराया : अनिल विज 

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकार ने उन्हें इस बार परिवहन मंत्री बनाया और परिवहन मंत्री बनते ही अम्बाला छावनी में 25 वर्ष से बंद पड़ी लोकल बस सेवा को प्रारंभ किया। आज कलरहेड़ी, डिफेंस कालोनी, बोह, बब्याल, नन्हेड़ा, चंदपुरी व अन्य क्षेत्रों के निवासियों के लिए लोकल बस सेवा चल रही है। सभी बसें सुभाष पार्क पर रूककर जाती है ताकि दूर-दराज के लोग भी यहां पार्क तक पहुंच सके। 

आज समाज को जोड़कर रखने की आवश्यकता : मंत्री अनिल विज

यादव सभा द्वारा आयोजित परिवार मिलन समारोह में बोलते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम लोगों को आपस में जोड़कर रखते हैं और देश, समाज, अपनी बिरादरी के लोगों के सुख-दुख में उनके साथ खड़ी होती है। अम्बाला छावनी की यादव सभा को वह जानते हैं और समाज हित के हर कार्यक्रम में वह बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। उन्होंने कहा कि आज समाज को जोड़कर रखने की आवश्यकता है। विभिन्न विदेशी ताकतें हमारे इस प्यार व एकता तो समय-समय पर तोड़ने की कोशिश करती है।  हम इकट्‌ठे है तो हम मजबूत है, हम मजबूत है तो देश मजबूत है और हमारी मजबूती से देश की मजबूती बनती है। 

“मेरा मुझ में कुछ नहीं, जो कुछ है सो तोए…” 

यादव सभा द्वारा यादव धर्मशाला निर्माण को लेकर मंत्री अनिल विज का धन्यवाद जताने पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि “मेरा मुझ में कुछ नहीं, जो कुछ है सो तोए, तेरा तुझको सौपता, क्या लागे है मोए”। विज ने मेरा कुछ नहीं, यदि आपने मुझे किसी की सहायता करने के काबिल बनाया तो ही वह आपकी मदद कर पा रहे हैं। यादव समाज से एक बच्चा एनडीए में शामिल हुआ तथा दूसरा जोकि एमडी बना उनको सम्मानित किया गया। इसी प्रकार समाज में कार्य करने वाले अन्य लोगों को भी सभा द्वारा सम्मानित किया गया। इस प्रकार सम्मानित करने से बच्चों व अन्य लोगों में बेहतर कार्य करने की भावना पैदा होगी। यह सकारात्मकता की सोच है, समाज को बनाने के लिए यह आवश्यक है। कोई गलत कार्य करता है तो हमारे संविधान में उसे सजा देना लिखा है, मगर अच्छा कार्य करने वाले को क्या ईनाम देना चाहिए यह किसी किताब में नहीं लिखा है। ठीक कार्य करने वाले का उत्साहवर्धन जरूरी है।

वहीं कार्यक्रम में पहुंचे पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज का यादव सभा अम्बाला की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। सभा की ओर से उन्हें पगड़ी, शॉल व स्मृति चिन्हें भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रो. अतुल यादव, सभा प्रधान बलवंत यादव, अमर यादव, श्याम बाबू यादव, राम बाबू यादव सहित बड़ी संख्या में यादव सभा से सदस्य मौजूद रहे। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static