राहुल गांधी के कश्मीर में तिरंगा फहराने को लेकर बोले Vij, कहा- कश्मीर से धारा 370 हटाने पर BJP का धन्यवाद करे कांग्रेस
punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2023 - 12:42 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आखिरी पड़ाव जम्मू कश्मीर था जहां पर पहुंच कर राहुल गांधी ने लाल चौक पर तिरंगा फहराया है। राहुल गांधी द्वारा निर्विघ्न तिरंगा फहराने को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट किया और कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को भाजपा का धन्यवाद करना चाहिए।
राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को श्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा सरकार का कश्मीर से धारा 370 हटाने का धन्यवाद करना चाहिए जिसकी बदौलत निर्विघ्न वह आज लाल चौंक पर तिरंगा फहरा सके ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) January 29, 2023
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को नरेन्द्र मोदी और भाजपा सरकार का कश्मीर से धारा 370 हटाने का धन्यवाद करना चाहिए, जिसकी बदौलत निर्विघ्न वह आज लाल चौंक पर तिरंगा फहरा सके।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)