विज की हालत स्थिर, बीते कल रोहतक पीजीआई से मेदांता किया था रेफर

punjabkesari.in Wednesday, Dec 16, 2020 - 10:52 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, जो कोविड-19 के इलाज के लिए 15 दिसंबर को मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे, उनकी हालत स्थिर है और उनके स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण मापदंड सामान्य हैं। बुधवार को अस्पताल द्वारा जारी एक मेडिकल बुलेटिन में डॉ. एके दुबे चिकित्सा अधीक्षक, मेदांता- द मेडिसिटी ने बताया कि अनिल विज को कोविड निमोनिया के साथ कल यानी 15 दिसंबर को रात 9 बजे पीजीआई रोहतक से मेदांता अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था और उन्हें मेदांता आईसीयू में भर्ती किया गया था। विज का सीटी स्कैन सहित अन्य स्वास्थ्य जांच की गई हैं और परिणाम संतोषजनक हैं।

विज ने कल रात अच्छी तरह नींद ली और भोजन किया। कुछ दिन उनके आईसीयू में रहने की संभावना है। डॉक्टरों की एक टीम जिसमें डॉ वीरेंद्र यादव सीएमओ गुरुग्राम, डॉ. दीपक गोविल निदेशक क्रिटिकल केयर, डॉ. सुशीला कटारिया वरिष्ठ निदेशक इंटर्नल मेडिसन मेदांता, के अलावा अन्य शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static