‘क्या राजनीति छोड़ ज्योतिषी बन गई है कांग्रेस'', कर्ज वाले बयान पर विज का तंज...बजट को लेकर कही ये बात

punjabkesari.in Sunday, Jan 18, 2026 - 05:08 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि आने वाला बजट लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा क्योंकि बहुत ही मजबूत बजट पेश किया जाएगा। विज ने राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि सरकार अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि बिजली प्रणाली को सुधारना हमारी प्राथमिकता है ताकि उपभोक्ताओं तक निर्बाध गुणवत्तापरक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।

विज आज दिल्ली में मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब दे रहे थे। कांग्रेस द्वारा राज्य में कर्ज बढ़ने को लेकर दिए गए बयान के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या कांग्रेस ने राजनीति छोड़ ज्योतिषी की दुकान खोल ली है। उन्होंने कहा कि अभी बजट बन रहा है और सभी हितधारकों की राय की जा रही है। इस बारे में मुख्यमंत्री स्वयं सभी विभागों की बैठके ले रहे है और बहुत ही मजबूत बजट पेश किया जाएगा।

सरकार अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही : विज

कानून व्यवस्था के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के चलते 5000 के लगभग असामाजिक तत्वों को जेल में डाल दिया गया है। इसलिए सरकार अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही है। 

बिजली प्रणाली को सुधारना हमारी प्राथमिकता: विज

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से मुलाकात के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में विकास को लेकर आज केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री मनोहर लाल से बातचीत हुई है ताकि केंद्र के साथ साथ राज्य के लोगों तक ऊर्जा क्षेत्र की योजनाओं का लाभ पहुंच सके। उन्होंने बताया कि बिजली प्रणाली को सुधारना हमारी प्राथमिकता है ताकि उपभोक्ताओं तक निर्बाध गुणवत्तापरक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।

ट्रांसफार्मरों और कंडक्टरों का अपग्रेडेशन उच्च पैमाने पर किया जा रहा :विज

उन्होंने बताया कि गर्मियों के मौसम के दौरान ही बिजली आपूर्ति को सुनिश्चित किया जा चुका है इसलिए सर्दियों में अभी फिलहाल किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है तथा मांग और आपूर्ति में भी कोई समस्या नहीं है। श्री विज ने बताया कि राज्य में बिजली के ट्रांसफार्मरों और कंडक्टरों को आवश्यतानुसार अपग्रेड किया जा रहा है। इस प्रकार का अपग्रेडेशन गुरुग्राम और फरीदाबाद में उच्च पैमाने पर किया जा रहा है। 

केंद्र सरकार ने हिसार की खेदड़ यूनिट के लिए कोल लिंकेज आवंटित किया: विज

हरियाणा को नया कोल लिंकेज आवंटित होने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि जब भी नया थर्मल प्लांट या यूनिट लगाई जाती है तो कोल ब्लॉक लेना जरूरी होता है। उन्होंने बताया कि पानीपत और हिसार के खेदड़ में 800-800 मेगावाट की यूनिट लगाई जानी है इसलिए अभी हाल ही में केंद्र सरकार ने हिसार की खेदड़ यूनिट के लिए कोल लिंकेज आवंटित किया है। इस आवंटन से हिसार के खेदड़ की नई यूनिट के कार्य में प्रगति आएगी। इसके अलावा, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने यमुनानगर में 800 मेगावाट की नई यूनिट का भी शिलान्यास किया है जिसका कार्य प्रगति पर है। 

जिन पार्टियों में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है वो देश के लोकतंत्र की सुरक्षा नहीं कर सकती : विज

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुने जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पूरे देश में जितनी भी राजनीतिक पार्टियां है उसमें से केवल भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जिसमें विधिवत प्रजातांत्रिक तरीके से चुनाव होता है। बाकी सब खानदानी पार्टियां है,क्योंकि पहले पिता बनेगा, इसके बाद पुत्र बनेगा, फिर उसका पुत्र बनेगा और इन पार्टियों लोकतंत्र नहीं है। जिन पार्टियों में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है वो देश के लोकतंत्र की सुरक्षा नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि भाजपा में निचले स्तर, जैसे कि पहले वार्ड का चुनाव, फिर मंडल चुनाव, फिर जिला का चुनाव, फिर प्रदेश का चुनाव, और उसके बाद चुने हुए लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष को चुनते है। ये केवल भाजपा में ही है बाकी पार्टियों में नहीं है। 

अब कोई भी चुनाव आए, उनमें केवल भाजपा ही जीतेगी: विज

नगर निकाय चुनावों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि अब कोई भी चुनाव आए, उनमें केवल भाजपा ही जीतेगी। उन्होंने कहा कि यह सिलसिला हरियाणा की जीत से शुरू हुआ था और फिर दिल्ली जीते, फिर बिहार जीते और अब बीएमसी जीते तथा आने वाले समय में भाजपा बंगाल जितने वाली है क्योंकि हिन्दुस्तान की जनता को यह समझ आ गया है कि काम करने वाली भाजपा ही पार्टी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीति की दिशा और चेहरा ही बदल दिया, पहले दूसरी पार्टियां झूठे वायदे करती थी, और गरीबी हटाओ के नारे दिए जाते थे, और इन पार्टियों के नेता लोगों के वोट लेकर चले जाते थे। लेकिन मोदी जी इस सबको पीछे कर दिया और विकास की राजनीति का सिलसिला शुरू कर दिया है इसलिए जनता किसी ओर पार्टी को आगे नहीं लाना चाहती। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static