''INDIA'' वालों में लगी होड़, कौन कितना ज्यादा सनातन और भारतीय चिन्हों के खिलाफ बोलता हैः अनिल विज

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 07:02 PM (IST)

चंडीगढ़/अंबाला (चन्द्र शेखर धरणी): हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा किसी बात को लेकर एक विशेष सत्र बुलाया जा रहा है। वह सदन के पटल पर रखा जाएगा।  उन्होंने कहा कि जो स्वीकृत होगा वह लागू कर दिया जाएगा। विज आज अंबाला में पत्रकारों द्वारा कांग्रेस नेत्री कुमारी सैलजा के एक देश एक चुनाव के मुद्दे पर दिए बयान के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।  

वहीं रॉबर्ट वाड्रा के जी-20 को लेकर दिए बयान पर पलटवार करते हुए गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी तो विदेश चले गए और ब्राजील में प्रेस वार्ता करके भाजपा के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। वे यह कहां से सीखते हैं। उन्होंने कहा कि जी-20 किसी पार्टी का नहीं, बल्कि देश का कार्यक्रम था। हमें बहुत गर्व महसूस होता है कि आज पूरी दुनिया में हिंदुस्तान का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को हिंदुस्तान के बारे में पता लगा है और जी-20 सम्मेलन में हमने हिंदुस्तान के बारे में दर्शाया है। हमारी संस्कृति के बारे में भी दर्शाया था।

वहीं महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बयान कि राम मंदिर का उद्घाटन के बाद वापस जाते वक्त गोधरा काण्ड जैसा कुछ हो सकता है।  इसे लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह वही शिव सेना है, इनके पिता ने जब मंदिर की जगह पर बना ढांचा टूटा था उस वक्त कहा था की यह शिव सैनिकों ने तोड़ा है। जब से ये  I-N-D-I-A में शामिल हुए हैं, तबसे इनमें होड़ लग गई है कि ज्यादा से ज्यादा सनातन धर्म के खिलाफ कौन बोले, ज्यादा से ज्यादा भारत के चिन्हों के खिलाफ कौन बोले।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भीबस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static