22 लाख की नौकरी छोड़ की UPSC तैयारी, पढ़िए हरियाणा की बेटी की सफलता की कहानी
punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 08:22 AM (IST)

जींद: जिले के जुलाना क्षेत्र के गांव गोसाई खेड़ा की बेटी अंकिता पंवार ने 22 लाख की नौकरी छोड़कर यूपीएससी की तैयारी शुरू की था । अब यूपीएससी में 28वीं रैंक हासिल की है। अंकिता पंवार ने बताया कि उसका बचपन से ही यूपीएससी करने का लक्ष्य था। उसने इसी लक्ष्य को लेकर तैयारी की थी। यूपीएससी में जाने के लिए ही उसने खुली आंखों से सपना देखा। अब वह लोगों की सेवा करेगी।
अंकिता के परिवार में एक बहन, एक भाई और माता-पिता हैं। अंकिता की बड़ी बहन मुंबई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर हैं तो भाई सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। अंकिता के पिता साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट से रिटायर्ड हैं और माता गृहिणी हैं। अंकिता के पिता ने बताया कि अंकिता ने चंडीगढ़ में सीबीएससी से 12वीं में 97.6 अंक लेकर टॉप किया था।
उसके बाद उसने रुड़की आईआईटी से बीटेक की और कैंपस प्लेसमेंट के दौरान बेंगलूरू में उसे ओरकल इंडिया लिमिटेड में 22 लाख का पैकेज मिला। अंकिता ने को लगा कि वह कंपनी में काम करके अपना व परिवार का पेट तो पाल सकती है, लेकिन आमजन से दूर हो गई है। इसके बाद उसने नौकरी छोड़ दी और यूपीएससी की तैयारी शुरू की।