विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: 40 हजार रुपए रिश्वत के साथ धरे गए बिजली विभाग के अधिकारी
punjabkesari.in Monday, Aug 22, 2022 - 04:20 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल): भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही करते हुए विजिलेंस की टीम ने फरीदाबाद दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम बोर्ड के जेई और एलडीसी को 40 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बिजली छापे में एक सेटलमेंट करने की एवज में दोनों अधिकारियों ने एक लाख रूपए रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता की शिकायत पर विजिलेंस की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बिजली के छापे की सेटलमेंट के लिए मांगे थे एक लाख रूपए
जानकारी के अनुसार बडोली निवासी सचिन के विजिलेंस को शिकायत देकर बताया कि बिजली बोर्ड के जेई घर उनके घर में 18 अगस्त को छापा मारने पहुंचे थे। लेकिन उन्होंने यह शिकायत अपने सरकारी रजिस्टर में दर्ज नहीं की। जेई और एलडीसी ने एक लाख रूपए की डिमांड करते हुए मामले को रफा-दफा करने की बात कही। इसके बाद 40000 रुपए में यह मामला तय हुआ। इसके बाद विजिलेंस की टीम ने 40 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)