3 हजार रुपए के लिए युवक को दिया छत से धक्का, हत्या के बाद आरोपी फरार

punjabkesari.in Saturday, Jan 24, 2026 - 10:20 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): चक्करपुर इलाके में पैसों के मामूली विवाद ने एक खूनी मोड़ ले लिया। एक किराए के मकान की तीसरी मंजिल पर बहस के दौरान एक युवक ने अपने ही पड़ोसी को छत से नीचे धक्का दे दिया। करीब 40 फीट की ऊंचाई से गिरने के कारण 48 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने शुक्रवार को सेक्टर-29 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान राजस्थान निवासी विक्रम सिंह के रूप में हुई है, जो चक्कपुर में रहकर एक रेजिडेंशियल सोसाइटी में काम करता था। आरोपी मोबिन जो मूल रूप से मथुरा का रहने वाला है, उसी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर रहता था। दोनों के बीच अक्सर दो-तीन हजार रुपये का लेनदेन होता रहता था। गुरुवार सुबह करीब सात बजे जब विक्रम ने मोबिन से अपने उधार दिए हुए रुपए वापस मांगे, तो मोबिन ने मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों तीसरी मंजिल की छत पर पहुंच गए, जहां मोबिन ने गुस्से में आकर विक्रम को जान से मारने की नीयत से नीचे धकेल दिया।

 

बताया जा रहा है कि विक्रम सिर के बल जमीन पर गिरे, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें लहूलुहान हालत में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के तुरंत बाद आरोपी मोबिन मौके से फरार होने में सफल रहा। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने मृतक के दामाद बॉबी की शिकायत पर आरोपी मोबिन के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी गई हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static