पंचकूला में मिला एक और काेराेना पाॅजिटिव केस, 63 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 04:33 PM (IST)

पंचकूला (उमंग): हरियाणा के पंचकूला में आज एक और काेराेना पाॅजिटिव केस सामने आया। यहां सेक्टर 10 की 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला काेराेना संक्रमित पाई गई। इसकी पुष्टि पंचकूला सेक्टर 6 के नागरिक अस्पताल की डिप्टी सीएमओ डॉ सरोज अग्रवाल ने की। 

जानकारी के मुताबिक पी़ड़ित बुजुर्ग का पंचकूला के सेक्टर 23 पारस अस्पताल में कैंसर का ट्रीटमेंट चल रहा था। कीमोथेरेपी से पहले कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण का खुलासा हुआ। फिलहाल बुजुर्ग काे सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। 

63 वर्षीय बुजुर्ग महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि प्राइवेट लैब की रिपोर्ट में हुई है। जिसके बाद पंचकूला जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा एहतियातन सरकारी लैब में दोबारा से कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल आज भेजे जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला के परिवार के 5 सदस्यों को भी आइसोलेशन में एडमिट किया। आज इन सभी के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए लैब में भेजे जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static