एंटी नारकोटिक्स सेल को मिली बड़ी कामयाबी, हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 09:40 PM (IST)

यमुनानगर: शहर की एंटी नारकोटिक्स सेल ने नशीले पदार्थ के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके पास से 11.42 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया,जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस मामले को लेकर सेल इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि आजाद नगर निवासी अब्दुल्ला उर्फ अभिषेक को नशा बेचने की काम करता है। जिसके बाद टीम मौक पर पहुंच गई और उसे काबू कर लिया। इस दौरान उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 11.42 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)