असामाजिक तत्वों ने दो कारों को किया आग के हवाले, जलकर खाक हुई दोनों कारें
punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 04:25 PM (IST)

पानीपत (सचिन) : पानीपत शहर के एसपी-डीसी निवास के सामने दो कारों को किसी असामाजिक तत्वों ने देर रात आग के हवाले कर दिया। जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक दोनों कारें जलकर पूरी तरह से खाक हो चुकी थी।
कार मालिक ने बताया कि वह मंगलवार को अपनी स्विफ्ट डिजायर कार एसपी-डीसी आवास के ठीक सामने बनी पुल के नीचे पार्किंग में खड़ी करके गया था। आज उसे सूचना मिली कि पुल के नीचे की पार्किंग में उसकी कार को किसी असामाजिक तत्व ने आग के हवाले कर दिया। वहीं इंडिगा कार के मालिक का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
बताया जा रहा है कि जी.टी. रोड़ पर पुल के नीचे पब्लिक पार्किंग बनाई हुई है, जहां पर शहर के लोग अपने वाहन पार्किंग करते हैं। पार्किंग के सामने ही ना सिर्फ डीसी-एसपी के आवास हैं बल्कि लघु सचिवालय भी पार्किंग के सामने ही स्थित है। बीती रात एक स्विफ्ट डिजायर और इंडिगा कार पार्किंग में खड़ी थी। दोनों कारों में किसी असामाजिक तत्व ने आग लगा दी। सूचना मिलते ही मौके पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और सम्बन्धित थाना पुलिस को मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले में तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)