Sonipat Car Caught Fire: वाहन की टक्कर से कार में लगी आग, धूं-धूं कर जली, सवारियों ने कूदकर बचाई जान

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 05:47 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर बड़ा हादसा टला हैं। राई के पास फ्लाईओवर पर अज्ञात वाहन से टकराने के बाद कार में भयानक आग लग गई। गनीमत रही कि कार सवार युवकों को सुकुशल बाहर निकाल दिया गया। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। फिलहाल राई थाना पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई हैं।

PunjabKesari

मिली जानकारी के अनुसार कृष्ण पीतमपुरा और मृदुल न्यू कॉलोनी दिल्ली के रहने वाले किसी काम से पानीपत जा रहे थे, लेकिन जैसे ही दोनों नेशनल हाईवे 44 पर राई के पास पहुंचे। अज्ञात वाहन से उनकी कार टकरा गई और टकराने के बाद कर में आग लग गई। दोनों को सुकुशल कार से निकल दिया गया और सूचना के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया गया। फिलहाल राई थाना पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई हैं।

PunjabKesari

मामले को लेकर राई थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन से टकराने के बाद कार में आग लग गई थी। सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची थी। कार सवारियों को सुकुशल बाहर निकाल लिया गया था ,कहां जा रहे थे और किस काम से जा रहे थे, इसकी जांच की जा रही है और आज किन कर्म से लगी इसकी भी जांच जा रही है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static