UPSC टॉपर अनु कुमारी होंगी 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान की ब्रांड अंबेसडर

punjabkesari.in Saturday, Apr 28, 2018 - 07:10 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में देशभर में द्वितीय स्थान हासिल करने वाली हरियाणा के सोनीपत की अनु कुमारी को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की सोनीपत जिले की ब्रांड अंबेसडर बनाया जाएगा। यह जानकारी शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने दी है।

मंत्री कविता जैन शनिवार को सोनीपत के विकास नगर स्थित अनु कुमारी के घर पहुंची और उन्हें तथा उनके परिवार को इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि बेटियां किसी भी प्रकार से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है और जरूरत है तो बेटियों पर यकीन रखकर उन्हें अवसर प्रदान करने की। यदि अवसर मिले तो बेटियां अपनी मेहनत व लगन के बलबूते पर किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकती हैं। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि विवाह पश्चात यह उपलब्धि हासिल करना बहुत बड़ी बात है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static