अब होगी मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ चार्जशीट फाइल ? अनुराग ढांडा ने चिट्ठी लिख DGP को दी कड़ी चेतावनी

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 03:27 PM (IST)

चंडीगढ़ः आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने जुनियर महिला कोच के यौन उत्पीड़न मामले को लेकर हरियाणा डीजीपी को पत्र लिखा है। इस पत्र के माध्यम से आप नेता ढांडा ने यौन उत्पीड़न के आरोपी तात्कालीन खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की मांग की है। इसके साथ उन्होंने कहा कि मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ 31 दिसंबर 2022 को चंडीगढ़ के सेक्टर-26 थाने में पीछा करने, अवैध रूप से बंधक बनाने, यौन उत्पीड़न सहित अन्य गंभीर धराओं में केस दर्ज किया गया था। मामले में अधिकतम तीन माह के अंदर जांच पूरी कर चार्जशीट दाखिल करना था, लेकिन 8 माह बीत चुके हैं। अब तक चार्ज शीट दाखिल नहीं हुई है। इससे प्रतीत होता की चंडीगढ़ पुलिस संदीप सिंह को बचाने के लिए दबाव में काम कर रही है।

PunjabKesari

 वहीं अनुराग ढांडा ने डीजीपी को संबोधित पत्र में लिखा कि प्रदेश के लोगों में महिला सुरक्षा को अविश्वास की भावना पैदा हो रही है। इसलिए आम आदमी पार्टी आप से तुरंत चार्जशीट फाइल करने की मांग करती है। इसके साथ ही अनुराग ढांडा ने धरने की चेतावनी देते हुए कहा- यदि चार्जशीट जल्द से जल्द फाइल नहीं हुई तो हरियाणा पुलिस की नाकामी उजागर करने को लेकर 26 अगस्त को आम आदमी पार्टी ने एक दिन का सांकेतिक धरना और भूख हड़ताल करगी।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी अब खुलकर यौन उत्पीड़न मामले में जुनियर महिला कोच के समर्थन में आ गई है। इससे पहले कुछ दिन आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जुनियर महिला कोच के यौन उत्पीड़न मामले को लेकर मंत्री संदीप सिंह और हरियाणा की मनोहर सरकार पर जुबानी हमले किए थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि इस लड़ाई में आम आदमी पार्टी जूनियर महिला कोच के साथ खड़ी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static