ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की सटीक योजना और अदम्य साहस का प्रमाण: अनुराग ढांडा

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 10:03 PM (IST)

चंडीगढ़: भारतीय सेना द्वारा "ऑपरेशन सिंदूर" की सफलता ने पूरे देश को गौरव से भर दिया है। आम आदमी पार्टी की ओर से भारतीय सेना, वायुसेना और सभी सुरक्षा बलों को इस निर्णायक कार्रवाई के लिए हार्दिक बधाई और सलाम। यह ऑपरेशन न केवल सैन्य दक्षता का प्रमाण है, बल्कि यह संदेश भी है कि भारत अब आतंकवाद को उसकी जड़ों से उखाड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने कहा, “समय आ गया है कि आतंक की फैक्ट्री को जड़ से खत्म किया जाए। PoK भारत का अभिन्न हिस्सा है, और अब उसे वापस लेने का निर्णायक क्षण आ गया है। न रहेगा PoK, न बचेंगे आतंकी कैंप।”

उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर यह सिद्ध करता है कि भारतीय सेना के हौसले बुलंद हैं और राजनीतिक इच्छाशक्ति अगर दृढ़ हो, तो कोई भी दुश्मन भारत की एकता और अखंडता को चुनौती नहीं दे सकता। उन्होंने आगे कहा कि आज जब सेना और वायुसेना की महिला अधिकारियों ने पूरी बहादुरी और आत्मविश्वास से देश को ब्रीफ किया, तो पूरे देश ने महसूस किया कि ये हैं भारत की असली वीरांगनाएं – जो सिर्फ शक्ति नहीं, नेतृत्व और नीति की भी प्रतीक हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static