हरियाणा में मुख्य सचिव पद को लेकर चर्चाओं पर विराम, छुट्टी के दौरान सीएम सैनी ही निपटाएंगे फाइलें

punjabkesari.in Saturday, Jan 17, 2026 - 04:33 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा में IAS अनुराग रस्तोगी छुट्‌टी पर हैं। उनकी जगह मुख्य सचिव की जिम्मेदारी किसी दूसरे IAS अधिकारी को दिए जाने की चर्चाओं पर विराम लग गया है। हार्टअटैक के बाद रस्तोगी की बाईपास सर्जरी हुई है और वह 22 जनवरी तक छुट्‌टी पर रहेंगे। उनकी छुट्टी के दौरान सीएम सैनी फाइलें निपटाएंगे। साथ ही मुख्य सचिव के स्तर पर निपटाई जाने वाली फाइलों पर मुख्य सचिव कार्यालय के अधिकारी निर्णय लेंगे। 

बता दें कि हरियाणा में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक हफ्ते से मुख्य सचिव के बिना ही सारा प्रशासनिक काम चल रहा है। ऐसे में अफसरशाही में पूरी चर्चाएं थीं कि जल्द ही सरकार आईएएस अधिकारी को मुख्य सचिव  का कार्यभार सौंप सकती है, बल्कि ऐसा नहीं हुआ है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static