Railway Station: हरियाणा के इन रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत, यात्रियों को मिलेगा लाभ
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 03:30 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : देश भर में रेलवे स्टेशनों की तस्वीर बदली जा रही है। अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशनों में सुधार किया जा रहा है। इस योजना के चलते कई रेलवे स्टेशनों का पुन:निर्माण किया जा रहा है जिससे यात्रियों को लाभ मिलेगा। हरियाणा के हंसी, मंडी आदमपुर, कांलावाली, लोहारू, रायसिंहनगर, बट्टू और अनूपगढ़ रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण किया जाएगा।
बता दें कि इन स्टेशनों के आधुनिकरण के लिए टेंडर राशि को भी मंजूरी मिल गई है। स्टेशनों के अलावा प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, शौचालय, पानी की व्यवस्था, लिफ्ट, एस्केलेटर और पैम्फलेट जैसी सुविधाओं को भी बेहतर बनाया जाएगा। वहीं अमृत भारत योजना का मुख्य उद्देश्य रेलवे स्टेशनों को स्मार्ट बनाना है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)