हरियाणा में एक नए टोल को मिली मंजूरी, जानिए कहां लगेगा?

punjabkesari.in Wednesday, Dec 23, 2020 - 11:03 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में जिला रेवाड़ी में 9.500 किलोमीटर पर जावरा-गोदाना सड़क (हेली-मंडी पलवास सड़क) पर नए टोल प्वाइंट की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की गई। हेली-मंडी (एमडीआर-132) से रेवाड़ी-रोहतक-पानीपत (एनएच-71) तक इस सड़क की कुल लंबाई 12.650 किलोमीटर है।

12.650 किलोमीटर की इस लंबाई में से 9.00 किलोमीटर जिला गुरुग्राम में और शेष 3.650 किलोमीटर जिला रेवाड़ी में पड़ता है। गांव गुरावड़ा (एनएच -71 के निकट) से एक सम्पर्क सड़क जिला रेवाड़ी में 9.900 किलोमीटर पर उक्त सडक़ को जोड़ती है। मंत्रिमंडल ने वैकल्पिक मार्गों के माध्यम से यातायात में व्यवधान से बचने के लिए इस नए टोल प्वाइंट की स्थापना के लिए स्वीकृति प्रदान की है।

इस सड़क पर टोल प्वाइंट की स्थापना राज्य सरकार के हित में होगी। क्योंकि इससे राज्य के खजाने के लिए अच्छा राजस्व प्राप्त होगा। मंत्रिमंडल ने इस नए टोल की समयावधि की वैधता को 31 मार्च, 2022 तक की मंजूरी दी है। क्योंकि सभी चल रहे टोल प्वाइंटस की समयावधि 31 मार्च, 2022 तक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static