Haryana Air Quality: जींद और गुरुग्राम का AQI बेहद खराब स्तर तक पहुंचा

punjabkesari.in Monday, Nov 28, 2022 - 08:49 AM (IST)

चंडीगढ़ : एक बार फिर हरियाणा के कुछ जिलों में वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर स्तर की ओर बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिन से प्रदेश के सभी जिलों के एयर क्वालिटी इंडैक्स (ए.क्यू.आई.) में तेजी से सुधार नजर आ रहा था लेकिन अब राज्य के 2 जिलों की हवा फिर से बेहद खराब स्तर तक पहुंच गई। 

सैंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सी.पी.सी.बी.) की ओर से रविवार शाम को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटों के दौरान हरियाणा के गुरुग्राम और जींद में वायु प्रदूषण फिर से लोगों को परेशान कर रहा है। गुरुग्राम का औसत ए.क्यू.आई. जहां 310 रहा वहीं, जींद का 326 दर्ज किया गया। बोर्ड के नियमों के अनुसार 300 से 400 तक के ए.क्यू.आई. को बेहद खराब स्तर पर रखा जाता है। हरियाणा के कुछ अन्य ऐसे भी शहर हैं जहां का ए.क्यू.आई. खराब स्तर पर आ गया है। इनमें बहादुरगढ़ (262), बल्लभगढ़ (229), धारुहेड़ा (295), फरीदाबाद (300), फतेहाबाद (230), करनाल (201) और कुरुक्षेत्र (237) शामिल हैं। बाकी के अन्य शहरों की स्थिति में सुधार दर्ज किया गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

Recommended News

static