Air Force की जासूसी करने वाला गिरफ्तार, पाकिस्तान को देता था खुफिया जानकारी, महिला ने सोशल मीडिया पर फंसाया
punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2026 - 07:42 PM (IST)
अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला की CIA 2 ने एयर फोर्स स्टेशन की जासूसी कर खुफिया जानकारी पाकिस्तान को भेजने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान साहा थाना के अंतर्गत आने वाले गांव सबका के सुनील के रूप में हुई है। आरोपी एयरफोर्स स्टेशन में ठेकेदार का पार्टनर था। जानकारी के अनुसार एयरफोर्स स्टेशन में उसका आना जाना लगा रहता था।
अंबाला क्राइम के डीएसपी वीरेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जांच में पता चला कि आरोपी एयरफोर्स से संबंधित सूचना पड़ोसी देश पाकिस्तान का शेयर करता था।

डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी सुनील सोशल मीडिया के जरिये किसी महिला से बात करता था। इसी दौरान महिला ने उसे हनीट्रैप में फंसा लिया। इसके बाद महिला ने उससे जानकारी लेने शुरू कर दी। सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के लिए 4 दिन के रिमांड पर लिया है। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)