लोगों की सेहत से खिलवाड़, TATA के पैक में बेचा जा रहा था नकली नमक, ऐसे हुआ खुलासा

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2024 - 12:01 PM (IST)

नूंह:  जिले के पुन्हाना शहर में टाटा कंपनी के नमक की नकली पैकिंग कर बाजार में बेचने वाले एक कारखाने पर पुलिस ने छापामारी की। इस दौरान मौके पर लगभग पांच क्विंटल नमक, एक हजार खाली कंपनी के प्रिंटेड बोरे, साढ़े आठ हजार खाली पैकेट सहित पैकिंग मशीन, इलेक्ट्रोनिक कांटा, सिलिंग मशीन इत्यादि बरामद की है। टीम ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।  सिटी चौकी पुलिस ने कंपनी के फील्ड ऑफिसर की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।  

 टाटा नमक कम्पनी के फील्ड ऑफिसर अमित कुमार पुत्र धर्मवीर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि पुन्हाना शहर में नकली नमक बेचे जाने की काफी समय से शिकायत मिल रहीं थी। कंपनी ने मुझे सर्वे के लिए नियुक्त किया। जिस पर बाजार में सर्वे किया तो काफी मात्रा में कंपनी की मिलती जुलती नाम और पैकिंग करके नकली नमक बेचा जा रहा ता। पुन्हाना में नकली टाटा नमक बनाने वाले कारखाने मैसर्स मयंक ट्रेडर्स कंपनी को प्रेम चंद नामक व्यक्ति चलाता है, जो टाटा नमक की मिलती जुलती नमक की थैलियों में नकली नमक पैक करके बाजार में सप्लाई करता है। उसके ठिकाने पर पुलिस टीम के साथ छापेमारी की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static