Hisar Crime: हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करना युवकों को पड़ा भारी, आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 12:32 PM (IST)

डेस्कः हिसार में सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करना युवकों को भारी पड़ गया। इस मामले में पुलिस ने 5 युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। हिसार एचटीएम थाने में दर्ज एफआईआर में से 3 युवकों के खिलाफ पहले से ही मामला दर्ज है। बता दें इस धारा के तहत अपराध के लिए 3 साल तक की सजा का प्रावधान है।

इन युवकों पर मामला दर्ज

हिसार के 2 युवकों आकाश और रवि पर पहले से ही धोखाधड़ी और फर्जी नामांतरण तथा फतेहाबाद के भट्टू कलां निवासी एक व्यक्ति पर पहले से ही आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। जिन 5 लोगों के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है, उनमें आकाश, मीनू जाट निवासी मिर्जापुर, सुमित न्यू गीता कॉलोनी हिसार, सूरज उर्फ ​​सोनू निवासी पाटन, दिनेश निवासी मिर्चपुर फिलहाल चंदन नगर, कुलदीप निवासी नहला शामिल हैं।

पुलिस को इनके हाथों में एक डबल बैरल बंदूक और एक पिस्तौल दिखाई दी है। पुलिस इन हथियारों को बरामद करेगी और पता लगाएगी कि इन युवकों के हाथों में हथियार कैसे और किसने पहुंचाए।

2023 में अपलोड की थी फोटो

पुलिस के अनुसार वर्ष 2023 में आकाश ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर हथियारों के साथ अपनी और अपने साथी मीनू जाट की तस्वीरें अपलोड की थी। इसके बाद जब पुलिस की साइबर टीम ने जांच की तो पता चला कि आकाश के पास कोई लाइसेंसी हथियार नहीं है। आकाश ने मीनू जाट, सुमित, कुलदीप, सूरज उर्फ ​​सोनू और दिनेश के साथ तस्वीरें खिंचवाकर इंस्टाग्राम आईडी पर पोस्ट कर आपराधिक प्रवृत्ति को बढ़ावा दिया है और आम जनता में दहशत फैलाई है।

सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो की थी पोस्ट

ASI सुरेंद्र सिंह के अनुसार आरोपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हथियारों के साथ फोटो पोस्ट की थी, जिसके बारे में थाना अग्रोहा में 7 दिसंबर 2023 को केस दर्ज किया गया था। इस केस में पहले एक आरोपी सोमबीर उर्फ हांडी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static