हिसार में करीब 150 CCTV चेक करने पर हुआ हत्या का खुलासा, चोरी के शक में युवक को दी थी दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 09:37 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : हिसार के मलिक चौक के पास रेलवे लाइन पर मिले युवक की हत्या के मामले में जीआरपी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 3 अगस्त की रात की है, जब एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर हाथ बंधे हालत में मिला था। गुरुवार को जीआरपी डीएसपी कृष्ण कुमार ने प्रेसवार्ता कर गिरफ्तारी की जानकारी दी।
डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने रेलवे स्टेशन और आसपास लगे करीब 150 सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज में मृतक को 2 युवकों द्वारा हाथ बांधकर ले जाते हुए देखा गया। इसी आधार पर आरोपियों की पहचान हुई। पुलिस ने रोहतक के टिटोली गांव निवासी रविंद्र को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका दूसरा साथी अभी फरार है।
चोरी के शक में की हत्या
जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी लुधियाना से ट्रेन में लौट रहे थे। इसी दौरान मोबाइल चोरी के शक में उन्होंने एक युवक को डिब्बे से नीचे उतारा और उससे मारपीट की। बाद में दोनों ने उसके हाथ बांध दिए और रेलवे लाइन पर ले जाकर सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। शव को ट्रैक पर फेंक दिया गया था। गिरफ्तार आरोपी पर पहले से भी चोरी का केस दर्ज है। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)