पपला गुर्जर गैंग के 3 तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए 5 देसी कट्टे, 315 बोर एवं 7 जिंदा कारतूस(VIDEO)
punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 01:42 PM (IST)
पलवल(रुस्तम जाखड़): पलवल पुलिस ने हथियार तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए पपला गुर्जर गैंग के 3 तस्करों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 5 कट्टा देसी 315 बोर एवं 7 जिंदा कारतूस बरामद किए है। डीएसपी हेडक्वार्टर साकिर हुसैन ने बताया कि हथियार तस्करों के तार पपला गुर्जर व जसराम गैंग से जुड़े हैं। पपला गैंग ने हरियाणा व राजस्थान हत्या, जानलेवा हमला, चोरी जैसे संगीन अपराधों की 17 वारदातो को अंजाम दिया हुआ है।
डीएसपी हेडक्वार्टर साकिर हुसैन ने बताया कि पुलिस ने सूचना के आधार पर टोंका नहर पूल पर नाकाबंदी करते हुए एक मोटर साईकिल पर तीन युवकों मोनू निवासी खरथल मंडी थाना बहरोड जिला अलवर राजस्थान, नरेंद्र निवासी जैनपुरबास थाना बहरोड जिला अलवर राजस्थान और मन्जीत निवासी गुती थाना बहरोड जिला अलवर राजस्थान को काबू किया। आरोपियों के कब्जे से 3 देसी कट्टा 315 बोर वा तीन कारतूस जिन्दा 315 बोर, दो जिन्दा रोन्द 315 बोर व दो जिंदा रोन्द.315 बोर बरामद हुए। ग पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा अवैध हथियार गांव भण्डीयारा राजस्थान से लाए गए हैं जिन्हें हथियारों की डिमांड पर सप्लाई करना था लेकिन पुलिस की कार्यवाही ने अवैध हथियारों की सप्लाई की मंसूबों पर पानी फेर दिया। बरामद अवैध हथियार को लेकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

USA: न्यायाधीश ने Donald Trump को अरबों डॉलर के Fraud में पाया दोषी, सालों तक की धोखाधड़ी में खड़ी की इतने बिलियन की संपत्ति

Pitru Paksha: इस दिन से शुरू होगा पितृ पक्ष, यह है पूरी List

Pradosh Vrat: आज है भाद्रपद मास का अंतिम प्रदोष, ये है पूजा का शुभ मुहूर्त

Budhwar Ke Achuk Upay: श्री गणेश’ को प्रसन्न करने के लिए इस दिशा में बैठकर करें पूजा, होगा हर सपना पूरा