चावलों के नाम पर ठगी करने वाले 3 लोग गिरफ्तार, एेसे लगाते थे चूना

punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 12:52 PM (IST)

करनाल(विकास मैहला):  करनाल में पुलिस ने चावलों के नाम पर ठगी करने वाले 3 शातिर लोगों को गिरफ्तार किया है। ये वो शातिर लोग हैं जो दिखाते कोई और चावल थे  और बेचकर कुछ और चावल चले जाते थे। बता दें कि कुछ लोग व्यापार करने के लिए शहर आए हुए थे। ये 3 लोग अपने आपको पंजाब के अमृतसर का बता रहे थे।

पुलिस को शिकायत मिली कि वसन्त विहार इलाके में ये घर-घर जाकर चावल बेच रहे हैं। पोटली में जो चावल दिखाते थे वो बासमती रखते थे , महिलाएं सस्ते दामों पर बासमती चावल मिलता देख खरीद लेती थीय़ उन्हें उबाल कर चेक भी कर लेती थी, पर जब ये जो बन्द पैकेट में चावल देते थे।  वो ना तो उबल रहे थे ऊपर से क्वालिटी भी घटिया थी।   2 - 2 क्विंटल चावल बेचकर ये कई लोगों को चूना लगा बैठे थे। लोगों ने तीनों को पुलिस बुलाकर उनके हवाले कर दिया। फिलहाल तीनों पुलिस की गिरफ्त में हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने अलग अलग तरीके तैयार कर लिए हैं जिनके जरिए महिलाओं को ठगा जा सके।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static