छूरी से हमला कर पैसे छीनने का आरोपी गिरफ्तार,1 हजार रुपए किए बरामद

punjabkesari.in Sunday, Jul 26, 2020 - 01:41 PM (IST)

भिवानी : पुलिस ने एक व्यक्ति पर छूरी से हमला कर पैसे छीनने के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी से 1 हजार रुपए भी बरामद किए। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से एक हजार रुपए भी बरामद किए। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस पूछताछ में आरोपित से छीना झपटी की अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

पुलिस प्रवक्ता अभिषेक कुमार ने बताया कि 24 मई को सेवा नगर निवासी पारस पर एक युवक ने छूरी से हमला कर 9900 रुपए की नगदी छीन ली व जाते वक्त उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पारस की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले में बृजवासी कॉलोनी निवासी सुनील उर्फ भुंडू को गिरफ्तार कर लिया


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Related News

static