प्रेमी संग मिलकर महिला ने पति पर किया जानलेवा हमला, दोनों गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Jan 01, 2026 - 08:45 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): प्रेम प्रसंग में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति पर जानलेवा हमला कर दिया। महिला ने वारदात को अंजाम देने के लिए अपने पति को मंदिर घूमने की बात कही थी। मंदिर से लौटते वक्त महिला के प्रेमी ने पति को पीछे से धक्का दिया और पत्नी ने अपने पति के चेहरे पर नुकीले हथियार से हमलाकर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। आईएमटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, 30 दिसंबर को आईएमटी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव खोह में VPS स्कूल के पास एक व्यक्ति पर तेजधार हथियार से हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, परंतु घायल व्यक्ति वहां उपस्थित नहीं मिला। इसके बाद ERV के माध्यम से थाना पुलिस को सूचना मिली कि घायल को ESIC हॉस्पिटल, सेक्टर-3, मानेसर में भर्ती कराया गया है। पुलिस टीम द्वारा अस्पताल पहुंचकर घायल की MLC प्राप्त की, जहां डॉक्टर द्वारा घायल को ESIC हॉस्पिटल, फरीदाबाद रेफर किया गया। 31 दिसंबर को पुलिस फरीदाबाद पहुंची, लेकिन घायल की हालत ठीक न होने पर उसके परिजन मौके पर मिले। घायल की भाभी ने घायल की तरफ से एक शिकायत पुलिस को दी, जिसमें घायल शिव शंकर, निवासी गांव लतीफपुर, जिला प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) ने बताया कि यह मानेसर में स्थित एक कंपनी में कार्यरत है और गांव खोह में अपनी पत्नी पूनम के साथ किराए पर रहता है।
वर्ष 2012 में दोनों (शिव शंकर और इसकी पत्नी) एक ही कंपनी में कार्य करते थे, जहां इनका परिचय बढ़ा और बाद में इन्होंने विवाह कर लिया। वर्ष 2017 में इनके एक पुत्र भी हुआ। इसको बाद में ज्ञात हुआ कि पूनम का इसकी कंपनी में कार्यरत मनखुश उर्फ मिंटू से संपर्क है। इस बात को लेकर इसके बीच आए दिन झगड़े भी होते थे। 30 दिसंबर को पूनम ने इसको झरना मंदिर दर्शन के बहाने बुलाया। जब मंदिर दर्शन के बाद ये (पति-पत्नी) वापस लौट रहे थे, तो VPS स्कूल के पास एक व्यक्ति ने स्कूटी को धक्का मार दिया, जिससे दोनों गिर पड़े। इसी दौरान मनखुश उर्फ मिंटू ने पीछे से इसको पकड़ लिया और तभी इसकी पत्नी पूनम ने तेजधार हथियार से इसके चेहरे पर कई वार किए और इसको अधमरा छोड़कर स्कूटी पर सवार होकर चले गए।
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर पूनम(44) व उसके प्रेमी मनखुश उर्फ मिंटू (25) को गिरफ्तार कर लिया। मनखुश मूल रूप से खगड़िया बिहार का रहने वाला है जबकि पूनम प्रयागराज उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। आरोपियों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी पूनम व मनखुश पिछले 6 महीनों से प्रेम प्रसंग में थे। इस संबंध की जानकारी उपरोक्त अभियोग में पीड़ित/आरोपी महिला पूनम के पति को हो जाने के कारण घरेलू विवाद बढ़ गया था। इसी रंजिश के चलते दोनों (आरोपी मनखुश व पूनम) ने योजनाबद्ध तरीके से पीड़ित की हत्या करने के इरादे से उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयोग किया गया कुल्हाड़ी नुमा हथियार व 1 स्कूटी बरामद की गई है। मामले की जांच की जा रही है।