हमारे अन्नदाता और मजदूरों के सामने झुकी अहंकारी सरकार: कुमारी शैलजा
punjabkesari.in Friday, Nov 19, 2021 - 02:53 PM (IST)
सोनीपत(पवन राठी): आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया जिसके बाद विपक्ष भी लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। हरियाणा की कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा ने इसे अन्नदाता और मजदूरों की जीत बताते हुए कहा कि हमारे अन्नदाता के आगे अहंकारी सरकार झुक गई।
सोनीपत में कुमारी शैलजा ने जन जागरण अभियान के तहत सरकार पर महंगाई के मुद्दे को लेकर हल्ला बोला । उन्होंने इस मौके कहा कि हमारे अन्नदाता के सामने आखिरकार सरकार ने घुटने टेक दिए। मजदूर और किसान के सामने आखिरकार इस अहंकारी सरकार को झुकना पड़ा हमारे अन्नदाता ने एक मिसाल पेश की है कि कैसे शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन को चलाया जा सकता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोहों से पहले राष्ट्रीय राजधानी में जगह-जगह राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया
