बेसमेंट से मलबा लेकर जा रहा ट्रक पलटा, मजदूर दबा, दमकल ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 05:37 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): मानेसर में आज दोपहर को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां निर्माणाधीन साइट पर बेसमेंट से मलबा ले जा रहा ट्रक पलट गया और यहां काम कर रहा एक मजदूर इसके नीचे दब गया। ट्रक पलटते ही यहां चीख पुकार मच गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी जहां से पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दमकल अधिकारी ललित कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने बुलडोजर, क्रेन और हाइड्रोलिक मशीनों के साथ काम करते हुए ट्रक को सीधा किया और उसके नीचे मजदूर को बाहर निकाला। इस दौरान ग्रामीणों ने भी रेस्क्यू टीम की मदद की और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक के नीचे दबे मजदूर को बाहर निकाला गया। घटना में गंभीर रूप से घायल हुए मजदूर को अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।
दमकल अधिकारी ललित ने बताया कि जिस जगह यह हादसा हुआ वह स्थान काफी सर्करा था जिसके कारण रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में भी काफी परेशानी हुई। काफी प्रयास के बाद ट्रक के नीचे दबे मजदूर को बाहर निकाला गया। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि मलबा लेकर जाते वक्त ट्रक का अचानक बैलेंस बिगड़ गया और ट्रक पलट गया। वहीं, यह भी माना जा रहा है कि ढलान व आसपास मिट्टी गीली थी जिसके कारण भी यह हादसा हो सकता है। ऐसे में मामले की जांच की जा रही है। मामले में अब मौके पर कार्य करा रहे ठेकेदार व साइट इंचार्ज को काबू कर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि जिस स्थान पर कार्य चल रहा था वहां सुरक्षा मानकों को ताक पर रखा गया था और बिना सुरक्षा उपकरणों के ही कार्य कराया जा रहा था। फिलहाल मामले की जानकारी श्रम विभाग को भी दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।