आज दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और अशोक तंवर करेंगे मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा: सूत्र
punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 10:47 AM (IST)
दिल्ली : सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है। आज अरविंद केजरीवाल और अशोक तंवर की दिल्ली में मुलाकात करेंगे। केजरीवाल के सीएम हाउस में शाम चार बजे मुलाकात होगी। हरियाणा के कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। प्रदेश के स्कूल अस्पताल को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में प्रदेश के स्कूल अस्पताल को लेकर भी चर्चा हो सकती है। केजरीवाल के हरियाणा दौरों और कैम्पेनिंग पर मोहर लग सकती है। चुनाव से पहले हरियाणा में ताकत झोंकने को लेकर रणनीति पर चर्चा संभव है। पंजाब के बाद अब आप का प्रमुख लक्ष्य हरियाणा है। आम आदमी पार्टी हरियाणा में ताकत झोंकेंगी। वहीं अशोक तंवर दिल्ली के सरकारी स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक का दौरा भी करेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)