Haryana Assembly Election 2024: अरविंद केजरीवाल ने बुलाई बड़ी बैठक, तैयार करेंगे चुनाव के लिए रणनीति

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2024 - 08:56 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आते ही हरियाणा के विधानसभा चुनावों को लेकर एक्टिव हो गए हैं। उन्होंने शनिवार की शाम आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई, जिसमें प्रदेश में होने वाली चुनाव को लेकर चर्चा की गई। बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से शराब घोटाले से जुड़े सीबीआई केस में जमानत मिली थी।  

दरअसल, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने   बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और हमारे नेता अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को आम आदमी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक बुलाई थी। इसमें मुख्य रूप से हरियाणा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। सीएम ने एक-एक विधानसभा सीट के बारे में चर्चा की और इसके बाद आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई है। आप नेता ने कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी हरियाणा में चुनावी अभियान चलाएंगी और इस बार हम पूरी ताकत से हरियाणा का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static